जनपद पंचायत बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम बकायन में
आसपास से आये सैकड़ों मरीजों का हुआ जांच परीक्षण
दमोह
बटियागढ से गनेश रैकवार की रिपोर्ट-
जहां एक और बड़े बड़े डॉक्टर फीस और दवाइयों के नाम पर मोटी कमाई में लगे हुए हैं वही कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो निश्वार्थ रूप से मरीजों के प्रतिसम्बेदना रखते हैं और आत्मीयता के साथ मरीजों का इलाज करने में अपनव आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं इसी तारतम्य में बटियागढ़ तहसील जिला दमोह अंतर्गत ग्राम बकायन में प्रसिद्ध इमला बाले हनुमानमंदिर पहुंच द्वार के नजदीक दमोह छतरपुर मुख्य सड़क मार्ग के पास मोहन पटेल के फॉर्म हाउस में दमोह से पधारे जाने माने डॉक्टर रामप्रकाश पटेल डॉक्टर रघुवीर पटेल डॉक्टर सतेंद्र पटेल द्वारा अपने खुद के व्यय पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वांस दमा पेट पथरी के सर्जन कार्डियोलॉजी बिभा से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्यपरीक्षण किया गया जिसके आसपास के सैकड़ों मरीजों ने अपना पंजीयन निःशुल्क कराकर डाक्टरों से परामर्श लिया
जिसमें ग्राम बकायन सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्रपटेल युबा नेता वेदराम पटेल सोमनाथ पटेल विजय नवलकिशोर पटेल हेमंत नामदेव शुभम पटेल अनिल पटेल कृष्णकुमार पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष ऋषिराज पटेल अमित परषोत्त साहू विनोद रामापटेल शुशील पटेल शिवाजी पटेल निखिल रोहन आनंद पटेल रामेश्वर पटेल लीकेश चौरसिया सत्यम बबलू रामविजय सौरभ चन्द्रभान पटेल सुनील अनिकेत रूपनारायण जैन राकेश साहूआनंद साहू नंदू रैकवार इत्यादि ने शिविर में पहुंचकर टेंट में पीने का पानी कूलर पंखा आदि की व्यबस्थाओं में सहयोग किया प्रस्तुत है आज के चिकित्सा शिविर की कुछ झलकियाँ जो हमार साम्बददता द्वारा अपने कैमरे में कैद की