अन्नदाता परेशान कैसे होगी गेहूं की सिंचाई
गोसलपुर …. से विजय दुबे की रिपोर्ट
भले ही मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वल्लभ भवन में बैठकर समय के पूर्व खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिए जाते हैं परंतु शक्ति भवन के स्टोर रूम में समय पर खराब ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग न होने एवं डीसी आफिस की मांग के आधार पर ट्रांसफार्मर की उपलब्धता न होने के कारण ।मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत गांव गांव खेत खेत लगाए गए ट्रांसफार्मर बड़ी संख्या में जले पड़े है
आपको बता दें की विद्युत वितरण केंद्र गोसलपुर के अंतर्गत आने वाले लगभग पचास गांव में एक दर्जन ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं जिनमें कुछ कृषि क्षेत्र के व कुछ घरेलू क्षेत्र के हैं जहां एक ओर धान की फसल कटने के बाद रवि सीजन मे गेंहूँ की बोबनी क्षेत्र के किसानों द्वारा बृहद स्तर पर की जाती है।
उक्त फसल पानी की सिंचाई पर निर्भर रहती है ऐसे में किसानों को बिजली की सतत आपूर्ति आवश्यक रहती है परंतु ऐसे समय में डीसी के अंतर्गत एक दर्जन ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते की आम उपभोक्ताओं के साथ
किसानों का क्या हाल होगा समय पर खराब ट्रांसफार्मर न बदलने के कारण अभी वर्तमान मे खेतों में लगी धान की फसल भी प्रभावित हो रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान होता
है वहीं विद्युत मंडल के जवाबदार अधिकारियों का कहना है की किसानों के द्वारा अनधिकृत रूप से स्वीकृत भार से अधिक विद्युत कनेक्शन फसाकर कृषि पंप चलाए जाते हैं जिससे ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे हैं किसानों को समझाइस देने के बाद भी किसान नहीं मानते
जहां एक ओर विद्युत वितरण कंपनी ऐसे उपभोक्ताओं के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने की योजना तैयार कर चुकी है इसके बावजूद भी लगातार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं और विद्युत अमला मूक दर्शक बनकर देख रहा है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दावा किया जाता है की खराब ट्रांसफार्मर को चौबीस घंटे में बदल दिया जाता है परंतु जमीनी हकीकत यह है कि एक-एक सप्ताह ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते उसके पीछे जिम्मेदारों द्वारा
यही कारण बताया जाता है की वर्कशॉप रिपेयरिंग सेंटर पर समय पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयर नहीं हो पा रहे हैं या अन्य तकनीकी कारणो से ट्रांसफार्मर को बदलने में व्यवधान पैदा हो रहा है क्षेत्रीय जन राजा सोनी रवि सिंह बलराम पटैल का कहना है की शीघ्र ही इस संबंध में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी से मिलकर चर्चा की जावेगी