जिलास्तरीय कार्यशाला में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
जबलपुर
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2025 के अवसर पर जिला चिकित्सालय जबलपुर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्व जनसंख्या दिवस माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक की बनाई गयी कार्य योजना के अनुसार कार्य करने तथा मॉनिटरिंग की रणनीति तैयार की गई, इस दौरान किए गए सभी कार्यों को एचएमआईएस, एफपीआईएस, एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने हेतु बताया गया। इस विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के दौरान सभी फैसेलिटीज में किसी भी परिवार नियोजन साधनों (कमोडिटीज) का स्टॉक आउट ना हो इस हेतु विशेष हिदायत दी गई। इसके उपरांत सभी उपस्थित लोगों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण तथा बढ़ती जनसंख्या के समाज पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने की शपथ ली गयी। इस जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जया श्रीवास्तव, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजय पाण्डेय, एम एंड ई सुश्री श्रीया अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, निशांक तिवारी सहित समस्त ब्लॉक के बीईई, बीसीएम, सुपरवाइजर, एमआईएस उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि परिवार नियोजन यूनिवर्सल हेल्थ केयर प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण कड़ी है। हमारा प्रदेश भी जनसंख्या स्थिरीकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। परिवार नियोजन की जानकारी ना होने से अवांछित गर्भधारण में वृद्धि के कारण मातृ मृत्यु दर, स्वास्थ्य संबंधी जटिलतायें एवं नवजात के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। परिवार नियोजन की सेवायें मुख्य रूप से आधुनिक, लघुकालीन और दीर्घकालीन गर्भनिरोधकों, स्थायी परिवार नियोजन साधनों, सूचना, परामर्श और सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं। विश्व जनसंख्या दिवस अभियान (WPD) 2025 (11 जुलाई से 11 अगस्त तक) के दौरान जन समुदाय में जागरुकता बढ़ाने, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवाप्रदायगी के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को सार्थक किया जा सकता है।
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर जया श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व जनसंख्या माह के दौरान व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दंपत्तियो से संपर्क कर उन्हे परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जावेगा, दंपत्तियों के मध्य परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी प्रदाय की जाएगी जिससे वो अपनी सुविधानुसार व पसंद का साधन का उपयोग कर सकें। जनसंख्या नियंत्रण के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार नियोजन कार्यक्रमों/योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के दौरान जन समुदाय में जागरूकता बढ़ाना, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवाप्रदायगी के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को किया जाएगा।