कानून व्यवस्था,अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा और शांति बनाए रखने के साथ अपराधियों को सजा दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता और कर्तव्य- थाना प्रभारी राखी
कटनी (12, अक्टूबर)
– रविवार को असाटी (वैश्य) विकास समिति ने अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार असाटी के नेतृत्व में कोतवाली थाना की थाना प्रभारी राखी पांडे से सौजन्य भेंट की । उल्लेखनीय है कि श्रीमती राखी पांडेय कोतवाली थाना कटनी की पहली महिला थाना प्रभारी है जिन्हें कोतवाली थाना की कमान सौंपी जाकर पदस्थ किया गया है। असाटी समाज के प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री संतराम असाटी, योगेंद्र कुमार असाटी, सूरज असाटी, राकेश कुमार असाटी, मनोज कुमार असाटी, संदीप (राजा)असाटी, अशोक कुमार (छोटे) असाटी, अनीता असाटी, अंजनी असाटी, रीता असाटी, दीपिका असाटी सहित अन्य सामाजिक बंधुओ ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने जिले की सुरक्षा और शांति व्यवस्था हेतु संवाद कर आग्रह किया। थाना प्रभारी श्री मति राखी पांडे ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ शहर की कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम, यातायात व्यवस्था का सुचारू क्रियान्वयन, आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति एवं सौहाद्र सुनिश्चित करना,नशा मुक्ति , सामाजिक हित के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना तथा अपराधियों को सजा दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है। इसके लिए हम जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में कठोर परिश्रम और ठोस कार्ययोजना बनाकर, जन सुझाव तथा अपनी टीम के सहयोग से निरंतर काम करेंगे।