जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया निर्णय.
जबलपुर
जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मित गौ शाला में रह रही गायों की देखरेख के समुचित प्रबंध तथा नेशनल हाईवे पर पशुओं के विचरण को रोकने के उपायों पर विचार विमर्श करने आज सोमवार को जिला पंचायत की सीईओ अभिषेक गहलोत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर विचरण कर रहे गौवंश की सुरक्षा के लिये 15 जुलाई से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि जबलपुर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडी संख्या में गायें एवं अन्य मवेशी निरंतर विचरण करते देखे जा रहे है। इससे आये दिन दुर्घटनायें होती हैं तथा इन निर्दोष पशुओं एवं वाहन चालकों की जान जाने का भी डर बना रहता है।
जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक में नेशनल हाईवे पर विचरण कर रहे गौवंश को हटाकर उन्हें गौशाला में रखने या कांजी हाऊस भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों पर मवेशियों को न छोड़ने के लिये पशु पालकों को जागरूक करने पर जोर दिया। श्री गहलोत ने बताया कि 15 जुलाई से गायों की सुरक्षा हेतु नेशनल हाईवे पर विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
बैठक में तय किया गया कि आवारा घूम रहे पशुओं को कैटल वाहन के माध्यम से पकडा जायेगा तथा उनकी वापसी नहीं की जायेगी। यदि उन पर किसी व्यक्ति का मालिकाना हक है तो पहचान के बाद उसे दण्ड के साथ वापस सौंपा जायेगा। इसके साथ ही पशु मालिकों पर विधिसम्मत कार्यवाही भी की जायेगी।
बैठक में जनपद पंचायत शहपुरा की सीईओ, थाना प्रभारी भेड़ाघाट तथा एमपीआरडीसी के अधिकारी सरंपच, सचिव एवं अन्य आम जन उपस्थित रहें।