सागर जिले के जनपद पंचायत केसली हुआ एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन
सागर
मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग) एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके जीवन कार्यों में सकारात्मकता बढ़ाने की दृष्टि से प्रदेशभर में अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में जनपद पंचायत केसली के जनपद सभाकक्ष में एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामलखन ठाकुर, श्री सरमन लोधी एवं श्री सुखदेव अरेले द्वारा किया गया ।
अल्पविराम कार्यशाला कार्यक्रम के संबंध में मुख्य अतिथि ने कहा हमारे जीवन में यह आवश्यक है कि हम सभी स्वयं के भीतर झांके एवं देखें कि हमारा क्षमता एवं नजरिया क्या है क्या इसे हम अपनी नकारात्मकता अवसाद चिंता इत्यादि को हटा पा रहे है एवं तनाव मुक्त आनंद पूर्ण जीवन के लिए आगे बढ़ पा रहे है यदि हम मानसिक तनाव मे होते है तो हम अपना शत प्रतिशत नही दे पाते है हमें शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक क्षमता पर भी कार्य करने की आवश्यकता है जो इस कार्यशाला से हम स्वयं में देख सकते है जॉच सकते है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपने उत्तरदायित्व को सकारात्मक भाव से करें।
कार्यक्रम की रुपरेखा एवं क्यो आवश्यक है इस पर विस्तृत जानकारी श्री रामकेश तेकाम जिला समन्वयक आनंद विभाग जिला सागर के द्वारा दी गई । जीवन में आनंद क्यो आवश्यक है क्या आनंद और सुख समान है या भिन्न है परिचर्चा प्रतिभागीयों ने इस के वारे में जाना कि आनंद स्थाई भाव है जो हमारे जीवन का आधार है । आनंद के भाव को कैसे जीवन में स्थायी करे एक सत्र के माध्यम से आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री अनिल राय द्वारा प्रतिभागियों को साझा किया जीवन की सुख दुःख की बैलेस शीट सत्र जिसमें मदद के भाव एवं दुःख के भाव को सत्र के माध्यम से श्री रामकेश तेकाम के द्वारा बताया गया । उन्होने कहा जीवन की बैलेस शीट मुनाफे में तभी जायेगी जब हम नुकसान के खातें यनि दुःख, शिकायतें और नकारात्मक विचार को समझ कर अपने जीवन में कम कर पाएंगे । तो अपने जीवन की लाईक वैलेस को मुनाफा में कर पायेंगे ।
अगले सत्र में स्वयं से स्वयं की मुलाकात संपर्क सुधार एवं सुदिशा सत्र पर श्री जीवन रजक ने प्रतिभागी के साथ अपने अनुभव साझा किये कि यदि जीवन में स्वयं से संपर्क हो तो सुधार की गुंजाइस होती है जो हमें हमेशा सुमार्ग प्रदान करती और इसी क्रम में मुक्ति पात्र के द्वारा अनिल राय द्वारा अपने जीवन के अनुभवों के माध्यम से अपने जीवन के पहलू प्रतिभागियों को साझा किये कि कैसे अल्पविराम से स्वयं में सुधार करके सुमार्ग की ओर अग्रसर हुये है । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव एवं फीडबैक प्रदान किये कार्यक्रम को जन अभियान परिषद की विकासखण्ड समन्वयक श्री जीवन तिवारी ने समस्त व्यवस्था के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अल्पविराम कार्यशाला में विकासखंड के महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग,नगरीय निकाय विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,आदिम जाति कल्याण विभाग ,पशुपालन विभाग,सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग के सहित अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी ने सहभागिता की। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को समस्त जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।प्रमाणपत्र प्रदान किये गये एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।