जनपद मझौली के ग्राम पंचायत दोहतरा में चल रहे विकाश कार्य ,अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए
मझोली
पंचायत ने भ्रष्टाचार का ऐसा मायाजाल रचा के सब के होस उड़ गए।। सचिव सरपंच ने मिलकर सरकार के लाखो रुपए का किया दुरुपयोग।।ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर बताया की ग्राम दोहतरा में बने चैक डेम में सरपंच और सचिव ने रेत गिट्टी के साथ कई ट्राली बड़े बड़े पत्थर भर दिए ,और स्कूल की बाउंड्री में लेवल न लेकर उसे ऊंचा नीचा बना बना दिया , बाउंड्री में घटिया सामग्री का इस्तमाल किया गया जिससे उसमे दरारी पड़ गई ।।पंचायत की लाखो रुपए की राशी गमन का आरोप लगाते हुए बताया की गांव में गंदगी बहुत हे कोई साफ सफाई नही हे, सी सी रोड का पैसा निकल गया लेकिन आज तक रोड नही बनी,इस विषय में सरपंच अरविंद पटेल ने बताया की चेक डेम में 14लाख98हजार रुपए की लागत से बनाया गया है इसमें छोटे बड़े पत्थर डाले गए हे एक दो ट्राली ,बाजू में बड़े पैमाने में पत्थर लगाए गए हे, बाउंड्री वॉल का काम चल रहा हे अभी अधूरा काम हुआ हे, उपयंत्री विजय यादव ने बताया की अभी चैक डैम का मूल्यांकन नही हुआ हे और ना ही सी सी जारी हुआ, विगत 5 वर्ष से एक भी रोड दोहतरा पंचायत में नही बनी जो बाउंड्री बनाई जा रहीं हे जिसकी गुणवत्ता चेक की जाएगी । जबकि सचिव आजीत रजक पंचायत आते ही नही हे, लेकिन जमीनी हकीकत ये हे के रोड नाली निर्माण किया गया लेकिन अधिकारी इस विषय में कुछ अलग ही बता रहे हे जबकि राशी के बिल बताते हुए शिकायत की गई ।। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस विषय में पूरी तरह बचते नज़र आए और जवाब देने से इंकार किया।।
वाइट _ग्रामीण रामसुजन पटेल
वाइट_ उपयंत्री विजय यादव
वाइट _सरपंच अरविंद पटेल