शकलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर 140 आवेदन दिये।
जबलपुर
जिसमें 88 नये आवेदन हैं तथा 52 ऐसे आवेदन है जो पूर्व में भी आ चुके थे। अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड ने आज पूर्व में प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये। जिनमें मुख्य रूप से अतिक्रमण, बिना किसी विधिक बंटवारा के आवेदक की भूमि अनावेदक द्वारा अपने नाम करने, नामांतरण, पीएम स्व निधि योजना का लाभ दिलाने, नाली की निकासी, नाली के ऊपर अवैध अतिक्रमण, बिजली बिल का परीक्षण आदि 25 आवेदनों की सुनवाई की गई।
इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्यायें सुनी तथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। जनसुनवाई में आये ज्यादातर अवैध कब्जा हटाने, छात्रवृत्ति भुगतान, बंटवारा, सीमांकन, लड़ाई-झगड़ा, ड्रोन सर्वे में छूटे गये नाम जोड़ने में, संबंल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि भुगतान करने, पीएम किसान योजना में नाम जोड़ने, अभिलेख दुरूस्त करने, किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, शिक्षा, समग्र आईडी, चिकित्सा सहायता, पेंशन, संबल राशि दिलाने, आवास योजना का लाभ दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने आदि से संबंधित आवेदन थे।