अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड़ ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 97 आवेदन-पत्रों की सुनवाई की।
जबलपुर
उन्होनें जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में दूर-सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं और मॉगों को लेकर पहुँचे थे। इस दौरान आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद, लड़ाई-झगड़ा, बंटवारा, अभिलेख सुधार, बीपीएल कार्ड बनाने, अवैध कब्जा हटाने, आपसी विवाद, आर्थिक सहायता, उच्च शिक्षा, ट्राइबल छात्रवृत्ति, विद्युत की समस्या और राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण मुख्य रूप से थे।