मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में 18 जनवरी तक आयोजित हुए 410 शिविर
कटनी –
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का आयोजन जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शनिवार 18 जनवरी 2025 की प्रातः तक जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कुल 410 शिविरों आयोजित किये जा चुके हैं। शिविर आयोजन के मामले में कटनी जिला प्रदेश में अग्रणी जिलों में शामिल है यहां पर अब तक लगभग 97 फीसदी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
जिले में शनिवार 18 जनवरी तक कुल आयोजित 410 शिविरों में अब तक 35 हजार 209 आवेदन प्राप्त किये जा चुके है जिनमें शिविरों 34 हजार 942 तथा 267 आवेदन ऑनलाइन आवेदन शामिल हैं। प्राप्त कुल आवेदनों में से 31 हजार 608 आवेदन लगभग 89.8 फीसदी आवेदनों का निराकरण भी किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने समय- समय पर आयोजित बैठकों और भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण किया जावे। किसी भी पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। उक्त निर्देशों के परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा लंबित आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में किया जा रहा है।
विभागवार प्राप्त आवेदन
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में शनिवार 18 जनवरी 2025 तक उच्च शिक्षा विभाग के 89, तकनीकी उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 54 , ऊर्जा विभाग के 1143, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के 1038, जनजातीय कार्य विभाग के 84, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के 10, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 331, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 547, परिवहन विभाग के 2236, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के 726 आवेदन प्राप्त हुए है।
जबकि मत्स्य पालन एवं मछुआ विकास विभाग के 12, महिला एवं बाल विकास विभाग के 404, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के 951, राजस्व विभाग के 4428, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 11418, वित्त विभाग के 14, श्रम विभाग संबल योजना/कर्मकार मण्डल के 7763, सहकारिता विभाग के 62, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 3641, सामान्य प्रशासन विभाग के 223 आवेदन सहित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के 35 इस प्रकार कुल 35 हजार 209 आवेदन प्राप्त हुए है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जनकल्याण शिविरों में केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पाने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों के सर्वे का कार्य किया जाकर 45 हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है तथा आमजनों से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।