कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी.ने आज जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों से 81आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों का निराकरण तत्काल करें।
जबलपुर, 16 अगस्त 2022
उन्होंने स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर प्रकरणों का निराकरण किया। आज मुख्य रूप सीमांकन, अवैध कब्जा, खाद्यान्न सुनिश्चित कराने, विधवा पेंशन, नामांतरण, पैतृक संपत्ति से बेदखल करने, आयुष्मान कार्ड बनाने, अतिक्रमण हटाने, आवास योजना का लाभ देने, फीस माफ करने आदि से संबंधित आवेदन थे। जनसुनवाई के दौरान एक बीमार महिला ने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी से इलाज के लिये आर्थिक सहायता की मांग की। यद्यपि कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसाइटी से पहले मदद कर चुके हैं।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के पास स्थित न्यू सागर मेडिकोज के संचालक श्री दिवाकर लाल तिवारी ने कहा कि उक्त बीमार महिला के इलाज के लिये डॉक्टर जो दवाइयां लिखेंगे, वे दवाइयां उन्हें एक माह तक निशुल्क प्रदान करेंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।