स्मार्ट सिटी में लाइटिंग हेतु लगी आरोपी गिरफ्तार*
*सतना,
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन व नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्मॉर्ट सिटी में लाइटिंग हेतु लगी 8 बैट्रियों की हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी छोट्टू पिता पन्नालाल बंशकार 24 वर्ष निवासी आईटीआई बसोर बस्ती कोलगवां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से चोरी गई आठों बैट्रियां भी बरामद की हैं।
*घटना विवरण :-*
3 जून 2022 को फरियादी मोहित सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह स्मार्ट सिटी सतना प्रोजक्ट में आईटीएमएस एक्सपर्ट का काम करता है। सतना शहर में लाइटिंग सिस्टम चालू रखने के लिए विभिन्न जगहों पर बैट्रियां लगाई गई हैं। 3 जून को जब वह चेकिंग में था तो देखा कि सेमरिया इन्ट्री एक्जेक्ट में लगी एक्साइड कम्पनी के 12 बोल्ट की 8 ड्राई बैटरियां गायब मिली। तब उसने मैनेजर मनीष कुमार बादल एवं टेक्नीशियन रविराज सिंह को घटना की जानकारी से अवगत कराया। इस आशय की शिकायत पर थाना में अपराध क्र 759/22 धारा 379 ताहि का प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा तत्काल सक्रियता के साथ अलग-अलग टीम बनाकर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला गया और घटना के 12 घंटे के अंदर चोरी गयी 8 बैटरियां बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका :-*
इस बड़ी कार्यवाही में कोलगवां थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह चौहान, उप निरीक्षक हर्षवर्धन तिवारी, प्रधान आरक्षक वाजिद खान, बृजेश सिंह, रमाकांत तिवारी व सैनिक ओम प्रकाश द्विवेदी का उल्लेखनीय योगदान रहा।