!! हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम सरसेड, इमलिया,हरपालपुर बस्ती आदि क्षेत्रो में दबिश दी गई जिसमें 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए!!
72 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, साथ ही प्लास्टिक के ड्रामो और टंकियों में रखा 2200 लीटर गुड लाहन एवं अवैध मदिरा बनाने की भट्टिया,मदिरा निर्माण सामग्री आदि को मौके पर नष्ट किया गया–
छतरपुर कलेक्टर के आदेश पर जहरीली एवं अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 15/04/22 को जिला आबकारी अधिकारी बी आर वैद्य के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आबकारी उपनिरीक्षक वृत नोगांव एवं संयुक्त आबकारी टीम द्वारा उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे जिला छतरपुर के थाना हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम सरसेड, इमलिया,हरपालपुर बस्ती आदि क्षेत्रो में दबिश दी गई जिसमें 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए l कार्यवाही के दौरान 72 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई, साथ ही प्लास्टिक के ड्रामो और टंकियों में रखा 2200 लीटर गुड लाहन एवं अवैध मदिरा बनाने की भट्टिया,मदिरा निर्माण सामग्री आदि को मौके पर नष्ट किया गया l जप्त मदिरा एवम् मदिरा निर्माण सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 150000आंकी गई है ।