पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का दिया लाभ
कटनी
कलेक्टर श्री यादव की सतत समीक्षा से अंतिम छोर के पात्र हितग्राही को मिला योजना का लाभ
शासन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अंतर्गत शिविर के समापन उपरांत अब तक 63 हजार 679 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जिले की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों को मिलकर कुल 497 शिविर का आयोजन किया गया। शासन की जनकल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिल सके इस हेतु शिविर के दौरान सभी आवेदकों के आवेदन प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही आज शिविर में शेष छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया गया।
मुख्यमंत्री जन-कल्याण शिविर में जिले की 407 ग्राम पंचायतों एवं 90 वार्डों को सम्मिलित कर कुल 497 शिविर आयोजित किए गए। इन आयोजित 497 शिविरों के माध्यम से प्राप्त कुल 63 हजार 695 आवेदनों में से 63 हजार 679 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जिसमें स्वीकृत 59 हजार 375 आवेदन तथा अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 4 हजार 304 शामिल है। स्वीकृत 59 हजार 375 आवेदनों में से 59 हजार 359 पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया जा चुका है। शेष 16 आवेदनों पर कार्यवाही प्रचलित है जिनका शीघ्र निराकरण किया जाकर हितलाभ का वितरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार युवा, महिला, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश के साथ-साथ निवाड़ी जिले में भी मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया गया। जन-कल्याण अभियान के तहत 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य पूर्ण किया गया है।