5 हजार 212 मीट्रिक टन यूरिया अभी भी उपलब्ध
जबलपुर
जिले में इस वर्ष एक अप्रैल से 25 सितंबर तक किसानों को 53 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। जबकि सितम्बर माह की यूरिया की 4 हजार 060 मीट्रिक टन की अनुमानित माँग के विरुद्ध 5 हजार 212 मीट्रिक टन यूरिया अभी भी जिले में उपलब्ध है।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार जिले के किसानों को इस वर्ष एक अप्रैल से 25 सितंबर तक 95 हजार 894 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है। इसमें 53 हजार मीट्रिक टन यूरिया के अलावा 19 हजार 961 मीट्रिक टन डीएपी, 9 हजार 181.70 मीट्रिक टन एनपीके, 12 हजार 947.73 मीट्रिक टन एसएसपी तथा 802.58 मीट्रिक टन एमओपी शामिल है।
डॉ निगम ने बताया कि जिले में 95 हजार 894.17 मीट्रिक टन के वितरण के बावजूद जिले में अभी भी 27 हजार 554 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। इसमें 5 हजार 212.48 मीट्रिक टन यूरिया, 5 हजार 765.50 मीट्रिक टन डीएपी, 1 हजार 206.30 मीट्रिक टन एमओपी, 4 हजार 404.25 मीट्रिक टन एनपीके एवं 10 हजार 965.58 मीट्रिक टन एसएसपी शामिल है।
उप संचालक कृषि के मुताबिक जिले में वर्तमान में कुल उपलब्ध उर्वरक में से किसानों को वितरित करने विपणन संघ तथा सहकारी समितियों को 2 हजार 287.16 मीट्रिक टन यूरिया, 2 हजार 100.55 मीट्रिक टन डीएपी, 962.85 मीट्रिक टन एनपीके, 2 हजार 628.80 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 58.90 मीट्रिक टन एमओपी का भंडारण कराया गया है। इसी प्रकार निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों को 1 हजार 113.10 मीट्रिक टन यूरिया, 2 हजार 696.90 मीट्रिक टन डीएपी, 2 हजार 735.30 मीट्रिक टन एनपीके, 5 हजार 807.38 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 410.75 मीट्रिक टन एमओपी उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।