जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई विवाह की रस्में
मझोली
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज नगर मझोली जनपद पंचायत द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर स्वर्गीय संभू चौरसिया मेमोरियल स्टेडियम मझोली में गरीब परिवारों की 47 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।
सामूहिक विवाह समारोह में विवाह की सभी रस्में सभी जनप्रतिनिधियों एवं तहसील कार्यालय एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने बारातियों का स्वागत किया। समारोह में परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को जनप्रतिनिधियों ने बधाई भी दी और उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की।
प्रत्येक नवयुगल के खाते में आयेगी 49 हज़ार की राशि :-
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे प्रत्येक जोड़े को गृहस्थी का सामान खरीदने 49 हजार रुपये की राशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। यह राशि परिणय सूत्र में बंधी कन्याओं के बैंक खाते में जमा कराई जायेगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के स्वरूप में बदलाव कर अब सीधे वर-वधु के खाते में 49 हजार रूपये जमा करने का प्रावधान किया है ताकि वे पसंद के मुताबिक गृहस्थी का सामान खरीद सकें ।