विधायकों, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष और नगर पंचायत के अध्यक्षों और जनपद अध्यक्षों ने किया पुस्तकालयों का शुभारंभ
जिले भर मे उत्सवी माहौल में हुआ पुस्तकालयों का शुभारंभ
कटनी
जिले के स्कूलों और छात्रावासों के छात्रों में पढ़ने की संस्कृति विकसित करने के लिए जिले के इतिहास मे पहली बार एक ही दिन में जिले भर में रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से रिकार्ड 46 पुस्तकालयों का शुभारंभ किया गया।
इन पुस्तकालयों का शुभारंभ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक महापौर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद ने पोंडी छात्रावास पहुंचकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इसी प्रकार बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास बहोरीबंद और आदिवासी बालक आश्रम एवं अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास घुघरा में पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इसके अलावा विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बड़वारा के अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बाला छात्रावास, अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास तथा विलायतकला के आदिवासी बालक छात्रावास में पुस्तकालय का शुभारंभ किया।
जबकि महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बरगवां में और जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति सदस्य दीपक सोनी टंडन ने अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बड़वारा में पुस्तकालय का शुभारंभ किया। अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास बहोरीबंद में श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष नें, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास कैंप और पियूष अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष बरही ने अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष रीठी अर्पित अवस्थी ने अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास और आदिवासी बालक छात्रावास में तथा जिला पंचायत सदस्य ने बालक छात्रावास सिलौंड़ी में पुस्तकालय का शुभारंभ किया।
अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास बाकल नवीन में श्रीमती सोनम चौधरी, जनपद उपाध्यक्ष बहोरीबंद, शासकीय आदिवासी सीनियर वाला छात्रावास झिन्ना पिपरिया शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास ढीमरखेड़ा में पदमेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि शहडोल, आदिवासी बालक छात्रावास कैमोर में मनीषा अजय शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष, कैमोर के आतिथ्य में पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ।
पुस्तकालय में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद साहित्य साहित्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को रखा गया है। छात्रावास में लाइब्रेरी की स्थापना कलेक्टर अवि प्रसाद कटनी की अभिनव पहल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सहयोग से स्थापित किया जा रहा है जो छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास में अत्यंत लाभदायक होगी। इस प्रकार जिले के छात्रावासों में अब तक कुल 74 पुस्तकालय शुरू हो गये है।