शासन के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 9 अप्रैल निर्धारित की गई है।
कटनी
शासन निर्देशानुसार गेहूँ का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जबकि चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन का कार्य 25 मार्च से 31 मई 2025 तक किया जायेगा। शासन द्वारा निर्धारित उपार्जन नीति के अनुसार चना 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6700 रुपये प्रति क्विंटल एवं सरसों 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जायेगा।
गेहूं उपार्जन हेतु अब तक 41616 कृषकों ने कराया पंजीयन
जिले की 9 तहसीलों में गेंहू उपार्जन हेतु अब तक कुल 41 हजार 616 कृषको ने पंजीयन कराया है। जिसमें तहसील बहोरीबंद में 8707, तहसील ढीमरखेड़ा में 7543, विजयराघवगढ़ में 5257 , रीठी में 4411 , बड़वारा में 4039, स्लीमनाबाद में 4090, बरही में 2879, कटनी नगर मे 2383 और तहसील कटनी में 2307 कृषकों ने पंजीयन कराया है।
चना उपार्जन हेतु 1891 कृषकों ने कराया पंजीयन
जिले चना उपार्जन हेतु अब तक कुल 1981 कृषको ने पंजीयन कराया है। जिसमें तहसील बहोरीबंद में 826, तहसील ढीमरखेड़ा में 196, विजयराघवगढ़ में 244, रीठी में 161, बड़वारा में 442, स्लीमनाबाद में 21, बरही मंे 227, कटनी नगर मे 61 और तहसील कटनी में 13 कृषकों ने पंजीयन कराया है।
मसूर उपार्जन हेतु 1226 कृषकों ने कराया पंजीयन
जिले में मसूर उपार्जन हेतु अब तक कुल 1226 कृषको द्वारा कराये गए पंजीयन में तहसील बहोरीबंद के 13, तहसील ढीमरखेड़ा 33, विजयराघवगढ़ के 226, रीठी के 51, बड़वारा के 549 , बरही के 279 , कटनी नगर के 58 और तहसील कटनी के 17 कृषकों ने पंजीयन कराया है।
सरसों उपार्जन हेतु 5418 कृषकों ने कराया पंजीयन
सरसों उपार्जन हेतु अब तक कुल 5 हजार 418 कृषको ने पंजीयन कराया है। जिसमें तहसील बहोरीबंद में 1158, तहसील ढीमरखेड़ा में 28, विजयराघवगढ़ में 301, रीठी में 2035, बड़वारा में 780 , स्लीमनाबाद में 38, बरही मंे 432 , कटनी नगर मे 491 और तहसील कटनी में 155 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया है।