जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
कटनी
– जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 शनिवार 20 जनवरी को 16 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा हेतु जिले के कुल 5 हजार 536 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन विद्यार्थियों में से शनिवार को आयोजित परीक्षा के दौरान कुल 4 हजार 682 विद्यार्थी 84.57 फीसदी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। शेष 854 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के बैठने संबंधी और अन्य सहायता की व्यवस्था अच्छी प्रकार से की गई। केंद्रों का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी सिंह ,सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरी के द्वारा किया गया।
परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य था। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की आशा जताई। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से परीक्षा को लेकर उनके अनुभव पूछे और उन्हें उनके परीक्षा परिणामों के लिए शुभकामनाएं दी।