मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है।
जबलपुर
जिसमें विभिन्न घटक जैसे नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, नक्शा सुधार, पीएम किसान योजना में आधार-खसरा लिंकिंग आदि शामिल है। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निदान के लिए 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक राजस्व महाअभियान 3.0 चलाया जा रहा है। जिसमें 07 दिसम्बर की स्थिति में जबलपुर जिला में नामांतरण के 4 हजार 700 प्रकरणों में 3 हजार 683 प्रकरणों का, बंटवारा में 199 प्रकरणों में 181 प्रकरणों का, अभिलेख दुरूस्ती में 244 के लक्ष्य में 205 प्रकरणों का, सीमांकन के 1 हजार 078 प्रकरणों में 860 प्रकरणों का, नक्शा बटांकन में 1 लाख 86 हजार 095 प्रकरणों में 5 हजार 355 प्रकरणों का और आधार से आरओआर खसरा की लिंकिंग में 6 लाख 37 हजार 003 प्रकरणों में 5 हजार 428 प्रकरणों का, फार्मर रजिस्ट्री के 1 लाख 65 हजार 270 प्रकरणों में 10 हजार 774 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।