चुराये हुये नगदी सहित सोने चांदी के जेवर कीमती 2 लाख 10 हजार रूपये के जप्त
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना पनागर की टीम द्वारा 2 शातिर चोरों को गिरफृतार कर चुराये हुये नगदी सहित सोने चांदी के जेवर कीमती 2 लाख 10 हजार रूपये के जप्त जप्त किये गये है।
घटना क्रमंाक 1- थाना पनागर में दिनंाक 21-2-24 की रात लगभग 9 बजे उमाशंकर दुबे उम्र 59 वर्ष निवासी कटंगा कालोनी गुरूनानक वार्ड पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पिपरिया में हाईस्कूल मे पिं्रसीपल के पद पर पदस्थ है तथा उसकी पत्नी श्रीमती उषा किरण दुबे पनागर शासकीय बालक शाला पनागर में सहायक शिक्षिका है। दिनांक 19-2-24 की वह सुवह लगभग 8 बजे अपनी डियूटी चला गया था पत्नी सुवह लगभग 10 बजे घर मे ताला लगा अपनी डिूयटी चली गई थी दोपहर लगभग 1-30 बजे घर आकर देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था अंदर देखा दूसरे कमरे का ताला बंद था जिसे तोड़ने की कोशिश किया गया था, पहले कमरे में एक आलमारी रखी है जिसमे ताला नहीं लगाते हैं जिसमें उसके कपड़े एवं दस्तावेज तथा 2 हजार रूपये रखे थे जो नहीं मिलेे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर अपराध क्रमंाक 233/24 धारा 454, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमंाक 2- थाना पनागर में दिनांक 18-8-23 को श्रीमती पूजा चौबे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिंनाक 13-7-23 की वह अपने घर के कमरे में अंदर रखी आलमारी में लॉक करके चाबी को किचिन वाले कमरे में रखकर कमरे के बाहर से सांकल लगाकर शाम लगभग 4 बजे सिंगोद लाड़ली बहना योजना का पैसा चैक करवाने गयी थी शाम लगभग 5 बजे घर आई तो उसके घर के कमरे में उसी तरह सॉंकल लगी थी जिसे खोलकर कमरे में गई और किचिन से चाबी लेकर आलमारी खोली तो आलमारी में र