कुख्यात बदमाश/सटोरिये बबलू सरफराज के सट्टे के अड्डे पर दबिश
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) को दिनॉक 7-7-2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गोरखपुर क्षेत्र का कुख्यात गुण्डा बदमाश बबलू सरफराज तथा बबलू सरफराज का भाई अज्जू उर्फ अजय कुरैशी दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध लाभ अर्जित करने के लिये अपने घर काछी मोहल्ला आजाद चौक के पास बड़े स्तर पर सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह द्वारा थाने एवं सीएसपी कार्यालय गोरखपुर के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान बबलू कुरैशी के घर के साामने वाली गली में दबिश दी गई जहां अज्जू कुरैशी अपने 2 अन्य साथियों के साथ सट्टापट्टी लिखते दिखा, पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम अज्जू उर्फ अजय कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी काछी मोहल्ला आजाद चौक रामपुर, प्रदीप कोरी उम्र 34 वर्ष निवासी बल्दीकोरी की दफाई सामुदायिक भवन के पास घमापुर, मगन कोरी उम्र 57 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी महराजपुर अधारताल बताये, उक्त सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अज्जू उर्फ अजय कुरैशी ने अपने भाई बबलू उर्फ सरफराज कुरैशी के कहने पर भाई के साथ मिलकर सट्टा का काम करना बताया एवं आरोपी मगन कोरी तथा प्रदीप कोरी ने प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से बबलू उर्फ सरफराज कुरैशी तथा अज्जू उर्फ अजय कुरैशी के लिये काम करना एवं वाकी टाकी, सट्टा पट्टी बबलू उर्फ सरफराज कुरैशी तथा अज्जू उर्फ अजय कुरैशी के द्वारा देना तथा काम खत्म होने के बाद सट्टा की लगवाड़ी रकम वाकी टाकी एवं सट्टा पट्टी बबलू उर्फ सरफराज कुरैशी तथा अज्जू उर्फ अजय कुरैशी को देना बताये, तीनों आरोपियों के कब्जे से नगद 30 हजार रूपये, 2 वाकी टाकी, 2 मोबाइल, 3 सट्टा पट्टी जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट, 49, 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गये सटोरियें अज्जू उर्फ अजय कुरैशी के विरूद्ध पूर्व से जुआ, सट्टा, आबकारी, मारपीट आदि के 11 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को पकडने में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल, चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज सेन, आरक्षक योगेन्द्र, धर्मेन्द्र, तरूण, आरिफ, अनुराग, रामकृष्ण, उमाशंकर तथा सीएसपी कार्यालय गोरखपुर के प्रधान आरक्षक विजय कुमार दुबे, अतुल गर्ग, आरक्षक नवनीत एवं सैनिक ललित सोनकर की सराहनीय भूमिका रही।