कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 213 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें 16 आवेदन दोबारा आये।
जबलपुर
जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन पर अतिक्रमण, सीमांकन, बंटवारा, लड़ाई झगड़ा, बीमारी के इलाज के लिये आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति दिलाने, नाली सुधार, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, पात्रता पर्ची बनवाने, पेंशन व संबल योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान सभी विभागों के संबंधित अधिकारी अपने-अपने टेबल पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की कार्यवाही की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने जनसुनवाई की व्यवस्था व निगरानी की तथा लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये।