354 गिरफ्तारी वारंटी तथा मामलों में फरार 11 आरोपी पकड़े गए
जबलपुर
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश महोदय भोपाल के आदेशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 10 /11 दिसंबर 2022 की दरमियानी रात्रि में कांबिंग गस्त करते हुए वारंटीओं एवं मामले के फरार आरोपियों की धरपकड़ की गई।’
आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा (भा.पु.से. ) एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक जबलपुर रेंज श्री आर.आर. सिंह परिहार के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)’ के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु दिनॉक 10-12-22 की रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर/ यातायात श्री प्रदीप शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3-4 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त मे 207 गैर म्यादी वारिटयों एवं 354 गिरफ्तारी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फरार 11 आरोपियों को एवं 01 आरोपी को जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए पकडा गया वहीं 161 जमानती वारंट भी तामील किये गये।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्वयं सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि 12 बजे से 5 बजे तक भ्रमण करते हुए कांबिंग गश्त के दौरान की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा देर रात आने जाने वालों को रोककर स्वयं पूछताछ भी की।