अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जानकी बाई को रेडक्रॉस से 20 हजार की सहायता
एसडीएम सिहोरा ने भी जनसहयोग से एकत्र कर दिये 50 हजार
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सिहोरा तहसील के ग्राम कुर्रे निवासी अंतर्राष्ट्रीय नेत्र दिव्यांग जूडो खिलाड़ी जानकी बाई को कजाकिस्तान में इस माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित आईबीएसए जूडो ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 20 हजार रुपये की सहायता प्रदान की है। कलेक्टर द्वारा स्वीकृत इस राशि का चेक अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह ने आज जानकी बाई को प्रदान किया।
जानकीबाई को नेत्रहीन दिव्यांगों की इस जुडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सिहोरा एसडीएम द्वारा 50 हजार रुपये की राशि एकत्र कर प्रदान की गई है। ज्ञात हो कि जानकी बाई का इंडियन ब्लाइंड एण्ड पेरा जूडो एसोसिएशन द्वारा कजाकिस्तान में 25 से 30 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है।