आदेश के परिपालन में परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर मार्गदर्शन में थाना कटंगी की टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 5 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
जबलपुर
थाना प्रभारी कटंगी थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ईदुल खान एक एचएफ डीलक्स कम्पनी की एक मोटर सायकिल किलये बेचने की फिराक में कब्रिस्तान के सामने वार्ड न. 5 कूडन मोहल्ला कटंगी में खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम ईदुल खान उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 5 कूडन मोहल्ला बताया जिससे ली हुई मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, सघन पूछताछ करने पर श्रद्धाधाम कटंगी मेन रोड से दिनॉक 19-8-23 को उक्त मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया , ली हुई बिना नम्बर की मोटर सायकिल के सम्बंध में इंजन नम्बर के आंधार पर सर्च करने पर मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एनजी 3365 होना पाया गया , पतासाजी पर गणेश ंिसह ठाकुर निवासी ग्राम चरगवॉ थाना कटंगी की रिपोर्ट पर थाना कटंगी में अपराध क्रमंाक 520/23 धारा 379 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध होना पाया गया।
ईदुल खान उर्फ कचरा ने सघन पूछताछ पर उक्त मोटर सायकिल अकेले चोरी करना एवं बाद में अपने साथी शाहिद अली के साथ मिलकर माह जुलाई में एक हीरा हॉण्डा मोटर सायकिल मदनमहल प्लेटफार्म न. 1 के पास से एवं एक हीरो एचएफ डीलक्स, 1 हीरो स्प्लैण्डर प्लस तथा बजाज बाक्सर मोटर सायकिल कटंगी क्षेत्र से चुराकर घरों में छिपाकर रखना बताया ।
शाहिद अली उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड न. 8 रूमी चौक कटंगी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये घरों में छिपाकर रखी हुई अन्य 4 मोटर सायकिलें जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
*तरीका वारदात* – पकडे गये दोनों आरोपियो में से एक वाहन स्वामी की निगरानी करता था, दूसरा वाहन का लॉक तोडकर स्टार्ट कर भाग जाता था।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुराई हुई 5 मोटर सायकिल कीमती 4 लाख रूपये की बरामद करने में थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय, उप निरीक्षक लवकुश साकेत, आरक्षक विजय यादव, आशीष उपाध्याय, चंद्रकांत, विनय मिश्रा, विश्वजीत की सराहनीय भूमिका रही।