पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
जबलपुर
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में थाना चरगवॉ की टीम द्वारा 2 आरोपी को कार में 8 पेटी मे 400 पाव देशी शराब परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी चरगवॉ श्री विनोद पाठक ने बताया कि आज दिनॉक 17-9-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चरगवॉ-मेहगवा के बीच रोड मे एक सफेद रंग की कार खडी है कार के बाहर 2 व्यक्ति खडे होकर कार मे अधिक मात्रा में कार्टून जमा रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ खडी सफेद रंग की शिफ्ट कार का चालक पुलिस वाहन देखकर तेजी से कार चलाकर भागने लगा, घेराबंदी कर कार को चरगवॉ मेहगवॉ नहर की पुलिया के पास रोका गया, कार में 2 व्यक्ति सवार थे नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ छतर ंिसह पटेल उम्र 38 वर्ष एवं ड्राईवर सीट के बाजू मे बैठे युवक ने शुभम पटेल उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी पडरिया मुरदई गोटोगॉव नरसिंहपुर बताया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 8 कार्टूनों में 400 पाव देशी शराब होना पायी गयी जिसे बिना नम्बर की शिफ्ट कार सहित जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को पकडने में सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सिंह पटेल , आरक्षक बृजमोहन , रंजीत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।