194 पाव अंग्रेजी एवं 150 पाव देशी तथा 60 लीटर कच्ची शराब एवं कार जप्त
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी एवं घमापुर पुलिस की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 194 पाव अंग्रेजी एवं 150 पाव देशी तथा 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
1 थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि आज दिनॉक 28-4-25 को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की शिफ्ट कार क्रमांक डीएल 6 सीएल 6606 में अवैध शराब रखकर परिवहन कर गुबरा दमोह की ओर से आ रही है, सूचना पर मेन रोड कटंगी में बालदुकान के पास नाकाबंदी की गयी, कुछ ही देर मे शिफ्ट कार क्रमांक डीएल 6 सीएल 6606 आती दिखी जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम आयुष विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी विक्टोरिया के पास बड़ी ओमती बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार मे पीछे की सीट पर 7 कार्टून रखे मिले जिसमे 2 कार्टून में 8 पीएम के 96 पाव, 1 कार्टून मे बैगपाईपर के 48 पाव, 1 कार्टून मे बाम्बे स्पेशल के 50 पाव, 3 कार्टून मे 150 पाव देशी शराब कुल कीमती लगभग 45 हजार रूपये की रखी मिली , आरोपी के कब्जे से 194 पाव अंग्रेजी एवं 150 पाव देशी शराब तथा परिवहन मे प्रयुक्त शिफ्ट कार जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक अमजद खान, आरक्षक आशीष उपाध्याय, विजय यादव, गोविंद की सराहनीय भूमिका रही।
2 थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान बताया कि दिनॉक 25-4-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जीआरपी खण्डहर के पास घमापुर में एक व्यक्ति सफेद रंग के मटमैले प्लास्टिक के डिब्बों में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खण्डहर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम हेमेन्द्र चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामहरक का बगीचा घमापुर बताया जिसके कब्जे में रखे चारों डिब्बों को चैक करने पर सभी में कुल 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका -अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने में प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक विजय सिंह, कृष्णचंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।