महिला एवं बाल विकास विभाग के कम्पोाजिट भवन के लिए चयनित 54.60 करोड़ रुपये कीमत की 2.73 लाख वर्गफुट भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त.
ग्राम चांटी में किया जायेगा विस्थापितों का पुनर्वास
जबलपुर
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के आदेश के परिपालन में मौजा माढोताल तहसील अधारताल स्थित भूमि खसरा नंबर 152/2/3 रकबा 2 लाख 73 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि में महिला एवं बाल विकास विभाग जबलपुर के कम्पोजिट भवन निर्माण के लिये अतिक्रमण मुक्त कराई गई । अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 54 करोड़ 60 लाख रुपये है । अतिक्रमण क्षेत्र में झुग्गी झोपडी बनाकर रह रहे परिवारों को श्री अनुराग सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग अधारताल के मार्गदर्शन मे तहसीलदार अधारताल सहित राजस्व अमला, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के सहयोग से मौजा चांटी स्थित भूमि खसरा नंबर 52 रकबा 0.52 हेक्टेयर पर भूखंडवार ले आउट तैयार किया जाकर सफलतापूर्वक विस्थापन कार्य किया गया। एसडीएम श्री अनुराग सिंह ने बताया कि विस्थापित परिवारों के लिए भोजन पानी इत्यादि आवश्यकताओं की व्यवस्था कराई गई।