शासकीय स्कूलों में कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के 162 छात्र-छात्राओं को आज पंडित लज्जा शंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी का वितरण किया गया।
जबलपुर
स्कूटी पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे चमक उठे। इन छात्र-छात्राओं ने स्कूटी मिलने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय स्कूलों में कक्षा बारहवीं में प्रथम आने वाले प्रदेश के 7 हजार 832 छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की।
जबलपुर जिले में स्कूटी प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों में 86 छात्राएं शामिल हैं। स्कूटी वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, विधायक श्री अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे, श्री नीरज सिंह ठाकुर एवं श्री संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिंकुज विज, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, सहायक संचालक शिक्षा आर के बधान भी मौजूद थे।