आज आज दिनांक 16- 4- 2022 को पूर्व विधायक पाटन श्री निलेश अवस्थी जी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत के नेतृत्व में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन
मुख्य अभियंता सिहोरा डी साहब को सौंपा गया जिसमें मांग की गई थी 24 घंटे घरेलू बिजली एवं 10 घंटे कृषि पंपों को निरंतर बिजली प्रदान की जावे और अघोषित कटौती बंद की जावे तथा खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल प्रभाव से बदला जावे इन्हीं मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पूर्व विधायक पाटन श्री निलेश अवस्थी जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत जी किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी बृजेश दुबे जी बबलू पंडा निलेश राजपूत जी सुरेंद्र ठाकुर जी यशवंत राजपूत राजेश मिश्रा नारायण लोधी आजा सोनी जानू गोष्ट संतोष चक्रवर्ती दया झारिया आदित्य वात्रा आशीष पटेल जमुना प्रसाद उदय सिंह दिनेश ठाकुर रवि सिंह विनीत सिंह नितिन बर्मन आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान जन उपस्थित थे