राज्य शासन की मंशा अनुसार प्रति माह रोजगार दिवस का कार्यक्रम राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है
जबलपुर
इसी तारतम्य में आज मानस भवन में जिला स्तरीय रोजगार दिवस आयोजित किया गया। जिसमें एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक द्वारा खाते में राशि अंतरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह थे, उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रोजगार दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार सतत रूप से रोजगार दिवस के माध्यम से लाखो बेरोजगारों को स्वरोजगार योजनाओं में लाभांवित का रही है। साथ ही जॉब फेयर के द्वारा रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने युवाओं को आगे बढ़कर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्वरोजगार योजनानाओं से सम्बन्धित विभागों जैसे उद्योग विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग, पिछड़ा वर्ग, अंत्यावसायी विभाग की प्रमुख योजनाओं में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम स्वनिधि योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में जिले के 853 हितग्राहियों को 15.52 करोड़ का ऋण वितरित की कार्यवाही की गई। कुछ हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरण किया गया।
इसी कार्यक्रम में एमएसएमई विभाग की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 16 औद्योगिक इकाइयों को 3.39 करोड़ की वित्तीय सहायता राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उमरिया में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक द्वारा उनके खाते में प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, विनीत रजक महाप्रबंधक उद्योग, एमएस मरकाम उपसंचालक रोजगार, एवम बड़ी संख्या में हितग्राही, उद्यमी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थें।