कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 127 आवेदन प्राप्त हुये।
जबलपुर
जिसमें दोबारा देने वाले आवेदन 36 हैं। आज की जनसुनवाई में ज्यादातर आवेदन छात्रवृत्ति प्रदान करने, गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड बनवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने, जमीन का पट्टा दिलाने, आवास एवं पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, निजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन तथा चिकित्सा सहायता आदि से सबंधित थे। जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड और अन्य अधिकारियों ने सुनी तथा उन्होंने सबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।