कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज जनसुनवाई के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये 122 नागरिकों की समस्याओं को सुना
जबलपुर
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये सभी नागरिकों से उनकी समस्या को सुना और सबंधित अधिकारियों को उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
आज मुख्य रूप से सीमांकन, बंटवारा, सहारा इंडिया में जमा राशि वापस दिलाने, धान का भुगतान कराने, जमीन हड़पने बावत, बिजली बिल माफ करने, आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवाने, बाउंड्री वॉल बनाने, रोजगार व आवास दिलाने, अनुकंपा नियुक्ति, अर्थिक सहायता, आयुष्मान व बीपीएल कार्ड बनवाने, उपचार हेतु सहायता, लडाई-झगड़ा, अवैध कब्जा, राशन पर्ची, रास्ता खुलवाने आदि से संबंधित आवेदन थे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये सभी आवेदकों से उनकी समस्या को धैर्यपूर्वक सुना गया। उन्होंने आवेदकों की समस्या के त्वरित निराकरण करने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। श्री सुमन ने कई आवेदनों के निराकरण के लिये समय सीमा भी तय की।