25 मिलर्स पर किया 25-25 हजार रुपये का जुर्माना
जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने ली सम्पूर्ण जानकारी
बालाघाट
जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को समर्थन मूल्य पर उपार्जन की जिला स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक में उपार्जन के बाद परिवहन, रिजेक्ट मात्रा, मिलर्स पर कार्यवाही, एक्ससेप्टेन्स लेटर, भुगतान आदि के सम्बंध में सम्पूर्ण समीक्षा की। खरीदी के बाद विपणन द्वारा जारी किए गए एक्सेप्टेंस लेटर और परिवहन की जानकारी ली गई। डीएमओ श्री रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 5 लाख 85 हजार 119 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है। जिसमें 4 लाख 98 हजार 678 एमटी के एक्सेप्टेंस लेटर जारी हुए है। पिछले दिनों 25 मिलर्स को शोकॉज नोटिस जारी करने के बाद हुई देरी के मामलें में 25 मिलर्स पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। परिवहन के मामलें में अब तक 71 केंद्रों से शत प्रतिशत धान परिवहन कर लिया गया है। वही अब तक 5 लाख 20 हजार 230 एमटी धान परिवहन किया गया है। जिले में 1 लाख 8 हजार 154 किसानों से धान खरीदा गया। बैठक में सीसीबी सीईओ श्री आरसी पटले, डीएसओ श्रीमती ज्योति बघेल आर्य, डीएमओ श्री रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।