महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति के अंतर्गत संकल्प-हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन डीएचई अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान जिले में 4 अक्टूबर (100 दिवस) तक आयोजित किया जा रहा है।
कटनी
अभियान के अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं । जिसमें विभिन्न शिविरों, पंजीयन अभियान, सार्वजनिक बातचीत, कार्यशालाएं, सेमीनार जिले एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष आऊटरीट साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया व उक्त योजना के संबंध में विभागीय अमले को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में पूरे 100 दिवस का रोडमैप व कार्यक्रम का कैलेण्डर जारी कर ब्लॉक, ग्राम, आंगनवाड़ी स्तर पर गतिविधियां आयोजित किये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये।
जागरूकता अभियान के प्रथम सप्ताह में मिशन शक्ति के सभी घटकों पीएमएमवीवाय ओ एस सी शक्ति सदन, पालना, सखी निवास इत्यादि में आवेदन प्रक्रिया के बारे में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। द्वितीय सप्ताह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह, तृतीय सप्ताह भारतीय न्याय संहिता सप्ताह, चतुर्थ सप्ताह मातृत्व लाभ सप्ताह, पांचवा सप्ताह मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह, छठवां सप्ताह महिलाओं केन्द्रित विधान सप्ताह एवं सातवां सप्ताह 29 जुलाई, से 02 अगस्त 2024 तक समुदाय भागीदारी सप्ताह के रूप में मनाया गया।
इस प्रकार आगामी सप्ताहों में भी लिंग संवेदनशीलता सप्ताह, कौशल विकास, कैरियर परामर्श सप्ताह, कानूनी जागरूकता सप्ताह, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सप्ताह इत्यादि सप्ताहों की गतिविधियां आयोजित की जानी है।