पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.) द्वारा अनैतिक कार्य में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है
जबलपुर
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर द्वारा व्यापार के धंधे में लिप्त पिता-बेटे- बहू सहित 10 को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 16-8-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर में कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ किराये का मकान लेकर लोगों से पैसा लेकर लड़की उपलब्ध कराते हुये अनैतिक देह व्यापार अपने बहू बेटे के सहयोग से करता है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियेां के दिशा निर्देशन में प्रधान आरक्षक को पंटर बनाकर 500- 500 रूपये के 02 नोटों पर हस्ताक्षर कर वैश्यावृत्ति डील होने पर मोबाईल से मिस्डकॉल करने हेतु निर्देशित करते हुये जसूजा सिटी धनवंतरी नगर रवाना किया। पंटर से मिस्डकॉल प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ कृष्ण कुमार दुबे निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर के किराये के मकान में दबिश दी । कृष्णकुमार दुबे उम्र 67 वर्ष घर के अंदर पलंग पर बैठा मिला जिसके साथ बेटा सुनील कुमार दुबे एवं बहु तथा अन्य तीन व्यक्ति कमरे में बैठे हुए थे जिन्होने नाम पता पूछने पर अपने नाम मोहित तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी चौकी मोहल्ला किसानी स्कूल के सामने गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, भगवानदास उम्र 23 वर्ष निवासी चरगवॉ थाना चरगवॉ एवं शिव कुमार लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी बम्बावारी थाना चरगवॉ का होना बताये । अंदर कमरेां की तलाशी लेने पर एक कमरे शैलेन्द्र पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी जसूजा सिटी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर का एक 21 वर्षिय युवती निवासी मालवानी मलार मुम्बई के साथ तथा दूसरे कमरे में रज्जू पटेल पिता कीरत पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम लाटगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर का एक 25 वर्षिय युवती निवासी भवानी मंदिर पारडी नागपुर के साथ अपत्तिजनक स्थति में मिले। कमरे के बेड पर दो पैक निरोध मिले जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि कृष्णकुमार दुबे अपने बेटे सुनील दुबे एवं बहु के साथ अपने किराये से लिये घर में लोगों से पैसा लेकर लड़की उपलब्ध कराते है एवं अनैतिक देह व्यापार अपने बहू बेटे के सहयोग से करता है । आरोपी कृष्णकुमार दुबे के पास 2 हजार रुपये मिले जिनमें पटर को दिये हुए 500 रूपये के हस्ताक्षरित दो नोट भी थे। मोबाईल चैक किये गये तो बहु के मोबाईल पर ऑन लाईन रूपयों का ट्रांजक्शन होना पाया गया जिसके सम्बंध में पूछताछ पर बहु ने बताया कि कई ग्राहक नगद रूपये न देकर फोन पे के माध्यम से रूपये देते थे। नगदी रूपये एवं मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी कृष्ण कुमार दुबे, सुनील दुबे, बहू एवं शैलेन्द्र पटेल, भगवानदास पटेल, शिव कुमार लोधी, रज्जू पटेल, मोहित तिवारी, तथा दोनेा युवतियों के विरुद्ध धारा 3,4,5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अनैतिक व्यापार में लिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक कपिल शर्मा, उप निरीद्वाक सचिन वर्मा उप निरी. मंजूषा धुर्वे, उप निरीक्षक सतीश झारिया प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, श्रीकात मिश्रा, आरक्षक राहुल, सदीप सिंह, विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।