कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर 61 आवेदन दिये।
जबलपुर
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने स्वयं आवेदनों को देखे और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड और अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की लोगों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई आज 39 नये आवेदन हैं तथा 22 ऐसे आवेदन है,जो पूर्व में भी आ चुके थे। जनसुनवाई में आये ज्यादातर राजस्व संबंधी,पीएम आवास का लाभ दिलाने, लड़ाई-झगड़ा, छात्रवृत्ति भुगतान, आर्थिक सहायता, पीएम किसान योजना में नाम जोड़ने, किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, समग्र आईडी, चिकित्सा सहायता, बीपीएल कार्ड बनवाने आदि से संबंधित आवेदन थे।