4 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंतर्गत संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया।
दमोह
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम शासकीय माध्यमिक शाला नोहटा में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों से बात की तथा मॉक टेस्ट में पूछे जा रहे प्रश्नोत्तरी विद्यार्थियों से की, जिन प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों ने नहीं दिए उन पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया कि विधार्थियों का समझ आधारित अध्यापन कराएं ताकि वह प्रश्न समझ सके तथा विकल्प का चयन कर सकें।
इसी क्रम में कक्षा नवमी हेतु चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा के विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए ओएमआर शीट भरने का तरीका एवं सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय से संबंधित प्रश्न किये तथा प्राचार्य को निर्देशित किया कि जिस दिन यह सर्वेक्षण होना है, उस दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होना चाहिए। इसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला साखा में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों से हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न किये, जिनका उत्तर विद्यार्थियों द्वारा देने पर प्रसन्नता व्यक्त की।